Skip to main content

Rashtriya Swachhata Kendra,
Department of Drinking water &
Sanitation, Ministry of Jal Shakti

Swachh Bharat Swachh Bharat Swachh Bharatg-20-logo
  • इस पोर्टल की डिजाइन, इसका विकास और प्रस्‍तुतीकरण स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
  • य‍द्यपि इस पोर्टल की विषयवस्‍तु की यथार्थता और प्रचलन सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं, इसका मतलब कानूनी बयान न समझा जाए या इसका उपयोग किसी कानूनी प्रयोजन के लिए न किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय विषय वस्‍तु की यथार्थता, पूर्णता उपयोगिता के संबंध में अन्‍यथा उत्‍तरदायी नहीं है। प्रयोक्‍ताओं को किसी भी सूचना के सत्‍यापन की जांच संबंधित सरकारी विभाग (विभागों) और/या अन्‍य स्रोतों से करने, और पोर्टल में दी गई सूचना पर कार्य करने के पहले उपयुक्‍त व्‍यावसायिक परामर्श लेने का सुझाव दिया जाता है।
  • किसी भी हाल में सरकार या स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय इस पोर्टल के उपयोग के सम्‍बन्‍ध में होने वाले खर्च, हानि या क्षति सहित, असीमित रूप में, अप्रत्‍यक्ष या परिणामी हानि या क्षति या कोई खर्च, हानि या क्षति जो भी उपयोग के कारण होता है, के लिए उत्‍तरदायी नहीं होगी।
  • अन्‍य वेबसाइटों के साथ संबंध, जिन्‍हें इस पोर्टल में शामिल किया गया है, उन्‍हें केवल जनता की सुविधा के लिए दिया जाता है। स्वच्छ भारत मिशन - ग्रामीण, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय विषय वस्तुओं या सम्बद्ध वेबसाइटों की विश्ववसनीयता के लिए उत्‍तरदायी नहीं है और उनके अंतर्गत प्रकट दृष्टिकोण से अनिवार्य रूप से समर्थन नहीं करता है। हम सब समय ऐसे सम्‍बद्ध पृष्‍ठों की उपलब्‍धता की गारंटी नहीं दे सकते है।
  • ये निबंधन और शर्तें भारतीय कानूनों के अनुसार शासित और आशयित होंगे। इन निबन्‍धनों और शर्तों के अधीन उठने वाला कोई भी विवाद भारत की अदालत के विशिष्‍ट क्षेत्राधिकार में होगा।